जमशेदपुर:शहर के मानगो थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मामला मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 13 का है, जहां स्थित एक निर्माणाधीन मकान में 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. शव की पहचान जाहिद खान नाम के शख्स के रूप में की गई है. जाहिद की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है (Murder in Jamshedpur). शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची.
इसे भी पढ़ें:शिक्षक के पिता की टांगी से प्रहार कर हत्या, गांव के पांच लोगों पर शक
कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था जाहिद: सूचना पाकर सिटी एसपी भी मौके पर पहुंचे. सिटी एसपी के विजय शंकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जाहिद खान की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. जाहिद कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था (Youth released from jail murdered). इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Murder in Jamshedpur: जेल से छूटे युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Jharkhand News
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में पत्थर से कूचा हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है (Murder in Jamshedpur). युवक की पहचान कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जमशेदपुर के सिटी एसपी ने बताया कि युवक कुछ दिन पहले जेल से छूट कर बाहर आया था. इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.
Murder in Jamshedpur
मंगलवार से लापता था जाहिद: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जाहिद हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. मंगलवार की शाम से ही वह घर से लापता था. बुधवार को सूचना मिली की उसकी हत्या कर दी गई है और शव एक निर्माणाधीन मकान में पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.