झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Jamshedpur: जमशेदपुर में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, अपराधियों को तलाश रही पुलिस - सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता

जमशेदपुर में अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर दी है. घटना बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Murder In Jamshedpur
मशेदपुर में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या,

By

Published : Dec 28, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 1:04 PM IST

जमशेदपुरः शहर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन वारदात को अंजाम देते रहते हैं. एक बार फिर अपराधियों ने ऐसा ही कुछ किया है. अपराधियों ने बर्मामाइंस इलाके में एक शख्स की हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःAttempt To Murder: जमशेदपुर में युवती का गला रेता, शिकंजे में आया चाकू मारने वाला युवक

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब डिवीजन के पास हरिजन बस्ती में सोमवार की रात एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस के साथ सीसीआर डीएसपी घटना स्थल पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम रंजीत सिंह है. वो बस्ती में शराब पीने आया करता था. घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि सिर पर रॉड से प्रहार कर हत्या की गई है.

जानकारी देते सीसीएआर डीएसपी

मामले की जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि मृतक का नाम रंजीत सिंह उर्फ चंडी है जो टेल्को मनीफीट का रहने था. वो पेशे से कॉन्वाई चालक था. उन्होंने बताया कि बस्ती में रंजीत किसी साथी के साथ शराब पीने आया था. उसी दौरान किसी से विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी गई है. रॉड से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा.

Last Updated : Dec 28, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details