जमशेदपुरः शहर के परसुडीह में अज्ञात महिला की हत्या कर शव दफनाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कब्र खोदकर महिला का शव (Police exhumed dead body) निकाला है. इस मामले में परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के चेहरे पर पत्थर से प्रहार करने का निशान हैं और महिला का शव अधजला पाया गया है. इसलिए शव की पहचान नहीं हो पाई है, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कुएं से मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करनडीह एलबीएसएम कॉलेज के पास मैदान में लगभग 40 वर्षीय एक महिला का शव दफनाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कब्र से महिला के शव को बाहर निकाला है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है. जिसमें यह पाया गया कि शुक्रवार दोपहर एक माल वाहक वाहन में शव को लाया गया है.
जानकारी देते थाना प्रभारी
इस घटना के बारे में परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया की स्थानीय महिला द्वारा शव मिलने की सूचना दी गयी. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है महिला की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी और शव को ठिकाने लगाने के लिए एलबीएसएम कॉलेज के पीछे मैदान में दफनाया गया. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शुक्रवार 3 जून की दोपहर शव को मालवाहक वाहन से लाया गया और कुछ देर बाद वाहन वापस लौट गया.
गड्ढे से खोदकर निकाला महिला का शव उन्होंने बताया कि शव को दफनाने के लिए गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं खोदा गया है, जल्दबाजी में शव को दफनाया गया है. पुलिस जब वहां पर पहुंची तब देखा कि शव का हाथ-पैर और चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. महिला के चेहरे पर पत्थर से प्रहार करने का निशान पाए गए हैं और शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. महिला की पहचान होने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मौके पर मिली राख, शव को जलाने की कोशिश