झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, कुदाल किया गया बरामद - जमशेदपुर में हत्या के मामले

जमशेदपुर में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद किया है.

murder accused arrested in jamshedpur
हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 6:01 PM IST

जमशेदपुरःशहर के बिरसनागर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल युवक की हत्या उसके साले राजा ने ही की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कुएं में गिरने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम

बिरसनागर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-2 के रहने वाले मृतक राजू मुंडा की हत्या उसके साले राजा ने 1 फरवरी को कर दी थी. दरअसल राजू मुंडा ने 1 फरवरी की रात शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट की थी और इसके बाद अपनी छः माह की बच्ची को नाली में फेंक दिया था. इस दौरान उसके साले राजा ने बीच-बचाव करना चाहा, तो उसने उसके साथ भी मारपीट की. गुस्से में आकर राजा ने अपने जीजा की हत्या कर दी. आरोपी राजा ने बताया राजू प्रतिदिन सभी परिवार वालों से लड़ाई करता था. वह अपने परिचितों से उधार मांगकर शराब पीता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details