झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिले सांसद विद्युत वरण महतो, एचसीएल प्लांट जल्द चालू कराने की मांग - Jharkhand News

सांसद विद्युतवरण महतो ने केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद से आईसीसी की बंद खदानों और प्लांट को जल्द चालू कराने की मांग की (MP Vidyutvaran Mahato demanded Start Closed Mines) है. सांसद की अपील पर केंद्रीय खान मंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

MP Vidyutvaran Mahato Meets Minister Prahlad
सांसद विद्युतवरण महतो और मंत्री प्रह्लाद जोशी

By

Published : Dec 21, 2022, 8:05 AM IST

जमशेदपुर:सांसद विद्युतवरण महतो ने मंगलवार को केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात (MP Vidyutvaran Mahato Meets Minister Prahlad) की. उन्होंने एचसीएल के बंद प्लांट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) को जल्द चालू कराने की मांग (MP Vidyutvaran Mahato demanded Start Closed Mines) की है. सांसद ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण प्लांट बीते तीन वर्ष से बंद है. जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है.

यह भी पढ़ें:ESL स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चार मजदूर घायल

आर्थिक तंगी से जूझते लोग: एचसीएल-आईसीसी प्लांट को छोड़ आदिवासी बहुल क्षेत्र में रोजगार का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. रोजगार नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में मजदूर पलायन को मजबूर हो रहे है. आर्थिक तंगी के कारण मजदूरों की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है. ठेका मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर बेटियों के विवाह तक नहीं हो पा रहे हैं. आर्थिक तंगी से जूझते कई ठेका मजदूरों ने आत्महत्या तक कर ली है. मऊभंडार टाउनशिप की स्थिति भी खराब होते जा रही है. यही नहीं, स्थायी मजदूर तक अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

खदान और प्लांट चालू कराने की मांग: वहीं, सांसद ने एचसीएल-आईसीसी की कॉपर खदानों को भी जल्द खुलवाने की मांग की. कहा कि राखाकॉपर की खदान को खुलवाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी. तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने राखाकॉपर और चापड़ी माइंस के साथ रोआम में कंसन्ट्रेट प्लांट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था. हालांकि प्रबंधन की नीतियों के कारण खदानें आज तक चालू नहीं हो सकी और ना ही प्लांट के निर्माण को लेकर कोई पहल हो सकी. यही हाल, सुरदा माइंस का भी है जो पर्यावरणीय स्वीकृति के मुद्दे को लेकर आज तक बन्द है. केंदाडीह माइंस से भी क्षमता के अनुरूप उत्पादन नहीं हो रहा है.

सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से यह भी मांग की है कि आईसीसी यूनिट के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाए. जिसमें सम्बन्धित मंत्रालय के साथ एचसीएल के अधिकारी और वह (सांसद) स्वयं मौजूद रहेंगे. सांसद की अपील पर केंद्रीय खान मंत्री ने खान सचिव विवेक भारद्वाज को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details