झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

MP विद्युत वरण महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से की मुलाकात, चेन्नई में हैं उपचाररत - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिले सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

चेन्नई में उपचार करा रहे सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से सांसद विद्युत वरण महतो एवं चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुलाकात की. दोनों जनप्रतिनिधियों ने उनका कुशलक्षेम पूछा.

जगरनाथ महतो
जगरनाथ महतो

By

Published : Feb 7, 2021, 2:13 AM IST

जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो एवं चंद्र प्रकाश चौधरी ने शनिवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलने एवं उनका कुशलक्षेम जानने के लिए चेन्नई के एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना. यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अब जगन्नाथ महतो पूरी तरह स्वस्थ हैं. साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने आगामी सोमवार को उन्हें डिसचार्ज करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ेंःरांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग, आग पर काबू पाकर ट्रेन किया रवाना

बातचीत के क्रम में शिक्षामंत्री ने सांसद द्वय को बताया कि सावधानी के तौर पर वे सोमवार से लगभग 10 दिनों तक एक स्थानीय गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे ताकि किसी तरह की परेशानी आने पर त्वरित उपचार मिल सके.

सांसद द्वय ने उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलने के पश्चात सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड टाइगर जल्द ही झारखंड की धरती पर सकुशल वापसी करने वाले हैं. आज उनके साथ अन्य लोगों में एके झा, वासुदेव महतो, जय लाल महतो,जितेंद्र महतो एवं राहुल के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details