जमशेदपुर: रांची सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पोटका विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. इस रैली में पोटका समेत जमशेदपुर महानगर के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष की उपलब्धि को कार्यकर्ताओं के बीच रखा.
उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 72 वर्षों में उत्पन्न हुईं समस्याओं को 72 महीने में जड़ से खत्म किया गया, जिसके कारण आज भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है. बीजेपी ने अपने संकल्प को सिद्ध कर करोंड़ो भारतवासियों की आस्था और विश्वास को और मजबूत किया है. भारत की आंतरिक और सीमा सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत हुई है.
दिल्ली में ऐसी सरकार है जो गोली का जवाब गोली से देना जानती है. उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती से हो रहे जनता की परेशानियों का जिक्र करते हुए, इसे राज्य सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार के दौरान 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होती थी लेकिन महागठबंधन की सरकार बनते ही बिजली की आंख मिचौली प्रारंभ हो गयी है. अब तो आलम यह है कि सप्ताह के सात दिन जैसे बिजली भी दिन के 7 घंटे मिलती है.