जमशेदपुरः स्ट्रीट वेंडर्स के सुविधार्थ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी भवन में लगे होर्डिंग से स्थानीय सांसद और मंत्री की तस्वीरें नदारद हैं. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया है. सबसे पहले यह मामला तब प्रकाश में आया जब जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट कर जिला प्रशासन से सांसद विद्युत वरण महतो की तस्वीर होर्डिंग से गायब होने का कारण पूछा. इसके बाद होर्डिंग को लेकर विवाद बढ़ गया है. भाजपा ने इसे जनप्रतिनिधियों के अपमान का मामला बताते हुए विरोध जताया है.
साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के दफ्तर में लगे होर्डिंग में केंद्र सरकार की योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के प्रचार के होर्डिंग लगाए गए है. यह योजना लगभग 50 लाख रेहड़ी वालों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने लागू किया है. यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक माइक्रो क्रेडिट स्कीम है.
अब सवाल उठता है कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना से स्थानीय सांसद की तस्वीर गायब रखने के पीछे क्या मंशा है. भाजपा ने इस मामले में विरोध जताते हुए तस्वीर गायब करने के पीछे की मनोवृत्ति स्पष्ट करने की मांग की है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस मामले पर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा की यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि के अपमान का मामला है और भाजपा इस पर चुप नहीं बैठेगी.