झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः सरकारी योजना के होर्डिंग से सांसद की तस्वीर गायब, भाजपा ने कहा जनप्रतिनिधियों का हो रहा अपमान

जमशेदपुर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के होर्डिंग से स्थानीय सांसद और मंत्री की तस्वीरें नदारद हैं. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस मामले पर राज्य सरकार को घेरा है.

सांसद की तस्वीर गायब
सांसद की तस्वीर गायब

By

Published : Sep 5, 2020, 3:41 PM IST

जमशेदपुरः स्ट्रीट वेंडर्स के सुविधार्थ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी भवन में लगे होर्डिंग से स्थानीय सांसद और मंत्री की तस्वीरें नदारद हैं. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया है. सबसे पहले यह मामला तब प्रकाश में आया जब जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट कर जिला प्रशासन से सांसद विद्युत वरण महतो की तस्वीर होर्डिंग से गायब होने का कारण पूछा. इसके बाद होर्डिंग को लेकर विवाद बढ़ गया है. भाजपा ने इसे जनप्रतिनिधियों के अपमान का मामला बताते हुए विरोध जताया है.

साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के दफ्तर में लगे होर्डिंग में केंद्र सरकार की योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के प्रचार के होर्डिंग लगाए गए है. यह योजना लगभग 50 लाख रेहड़ी वालों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने लागू किया है. यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक माइक्रो क्रेडिट स्कीम है.

अब सवाल उठता है कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना से स्थानीय सांसद की तस्वीर गायब रखने के पीछे क्या मंशा है. भाजपा ने इस मामले में विरोध जताते हुए तस्वीर गायब करने के पीछे की मनोवृत्ति स्पष्ट करने की मांग की है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस मामले पर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा की यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि के अपमान का मामला है और भाजपा इस पर चुप नहीं बैठेगी.

यह भी पढ़ेंःलालू यादव के बचाव में आई कांग्रेस, कहा बिहार चुनाव में जनता सबक सिखाएगी

उन्होंने कहा कि सरकार की मानसिकता इतनी संकीर्ण हो चुकी है कि अब होर्डिंग पर भी सियासत की जा रही है. सांसद विद्युत वरण महतो की तस्वीरें सरकारी विज्ञापन से गायब होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्वाचित सांसद और विधायक की उपेक्षा कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार जनमत का अपमान कर रही है.

भाजपा ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि इस विषय पर अविलंब स्पष्टीकरण जारी हो, और यह स्पष्ट हो कि तस्वीरें गायब होना महज मानवीय भूल है अथवा किसी मंशा से प्रेरित होकर की गई कार्रवाई है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि 24 घंटों के भीतर उक्त होर्डिंग में स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो सहित अन्य की तस्वीरें अंकित करते हुए जरूरी सुधार हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details