झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पोटका विधानसभा में जीत के लिए सांसद ने कार्यकर्ताओं को दिया टारगेट

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसी को लेकर पोटका विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो और क्षेत्र की विधायक मेनका सरदार ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.

By

Published : Sep 8, 2019, 4:23 AM IST

Updated : Sep 8, 2019, 4:50 AM IST

जमशेदपुर: पोटका विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के तहत पोटका के चुनाव प्रभारी और लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो और क्षेत्र की विधायक मेनका सरदार ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सांसद ने कहा कि पोटका विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जीत सुनिश्चित करने लिए 1 लाख 20 हजार का टारगेट दिया गया है.

विधायक मेनका सरदार ने कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि राज्य में भाजपा की ही सरकार बनेगी. जमशेदपुर में पार्टी द्वारा निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के तहत संगठन द्वारा निर्धारित वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को कई अहम जानकारी दी जा रही हैं. इसके साथ ही चुनावी कई टिप्स भी दिए जा रहे हैं.

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.

2019 विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा के बागबेड़ा स्थित एक भवन में विधानसभा प्रभारी के साथ बागबेड़ा मंडल के कार्यकताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में संजय सिंह अनिल मोदी के अलावा विधायक मेनका सरदार और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आपको बता दें कि पोटका विधानसभा में भाजपा को बढ़त मिलती रही है. इस बार चुनाव में जीत के लिए सांसद ने बैठक में साफ तौर पर कहा है कि लोकसभा चुनाव से बेहतर परिणाम के लिए कार्यकर्ता काम करें. घर-घर जाकर सरकार की लाभकारी योजनाओं को बताने का काम करें. इस दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम देने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को पहली बार सम्मानित किया गया.

'भाजपा की ही बनेगी सरकार'

सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया है कि आने वाला गेम फाइनल गेम होगा और अबकी बार 65 पार होगा. उसमें पोटका विधानसभा भी रहेगी. वही तीसरी बार क्षेत्र की विधायक बनी मेनका सरदार ने कहा है कि हमें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा है कि इस बार आसानी से झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.

Last Updated : Sep 8, 2019, 4:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details