जमशेदपुर:नाबालिग के साथ छेड़खानी के आरोप में जेल भेजे गए मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर की शुक्रवार देर रात एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई है. हरपाल सिंह को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शेल्टर होम के संचालक पर यौन शोषण के मामले ने पकड़ा तूल, अब तक मुख्य आरोपी समेत सभी फरार
हरपाल सिंह थापर पर था छेड़खानी का आरोप
पिछले दिनों टेल्को थाना क्षेत्र के खडंगाझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर को नाबालिग के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी के आरोप में जेल भेजा गया था. दरअसल हरपाल सिंह थापर, उनकी पत्नी पुष्पा रानी तिर्की के अलावा आदित्य सिंह और गीता देवी के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने छेड़खानी और अश्लील हरकत का आरोप लगाया था. जिसके बाद सभी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
देर रात अचानक बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद हरपाल सिंह थापर की आधी रात के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई, शुरुआत में जेल में ही उन्हें ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन काफी देर तक स्थिति ठीक नहीं होने बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हरपाल सिंह थापर की मौत के बाद डॉक्टरों ने जहां हार्ट अटैक की आशंका जताई है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शेल्टर होम से फरार हुई थी दो लड़कियां
घोड़ाबादा में मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के नाम से शेल्टर होम का संचालन हरपाल सिंह थापर और उसकी पत्नी पुष्पा रानी तिर्की करती थी. जबकि गीता तिर्की वहां वार्डन थी. शेल्टर होम से दो आदिवासी नाबालिग लड़कियां फरार हो गईं थीं काफी खोजबीन के जब दोनों लड़कियां मिली तो पुलिस पूछताछ में दोनों ने शेल्टर होम में यौन शोषण होने का आरोप लगाया. जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ता गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.