जमशेदपुर:कोरोना वायरस के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही है. ताकि छात्रों की पढ़ाई पर विपरीत असर न पड़े. टीचर्स बच्चों को प्रोजेक्ट दे रहे हैं, साथ ही उन्हें रचनात्मक कार्यों से भी जोड़ा जा रहा है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. जहां जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित मदर टेरेसा अनाथालय में बच्चे स्मार्ट क्लासेस के सहारे तालीम हासिल कर रहे हैं. जिससे इन भूले-भटके नौनिहालों का जीवन संवर रहा हैं.
39 छात्रों का भरण पोषण
मदर टेरेसा अनाथालय की शुरुआत वर्ष 2008 में की गई थी. यहां 39 छात्र और छात्राओं का भरण-पोषण किया जाता है. इनमें से कई नौनिहालों के छात्र और छात्राओं के माता-पिता जन्म देते ही गुजर चुके हैं, तो वहीं कई नौनिहाल छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया था, ऐसे बच्चों के जीवन को संवारने के लिए मदर टेरेसा प्रबंधन ने उनके तालीम के लिए ग्रुप का बंटवारा कर शिक्षा देते हैं.
ऑनलाइल क्लास से प्राप्त कर रहें शिक्षा
छोटे बच्चों को बड़े बच्चे शिक्षा देते हैं, तो वहीं बड़े बच्चों को उच्च तालीम के छात्र-छात्राएं शिक्षा देते हैं. इसके साथ ही बच्चों के लिए प्रोजेक्ट के सहारे शिक्षा दी जाती है. इनके लिए नियमित रूप से सुबह दो घंटे के बाद शाम दो घंटे ही तालीम दी जा रही है. साथ ही नवजात छात्र-छात्राओं के लिए प्रबंधन की और से ऑनलाइन खेल का भी आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-पुल पर खून से लिख डाला PUBG, बिखरे हैं खून के छींटे