झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाना, हथियार के दम पर 4 लाख 80 हजार लूटकर हुए फरार - Jharkhand news

जमशेदपुर के परसुडीह थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है (Loot from collection agent in Jamshedpur). बाइक सवार दो अपराधियों ने फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट हरीश मुखी से हथियार के बल पर 4 लाख 80 हजार लूट लिए और फरार हो गए. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Loot from collection agent in Jamshedpur
Loot from collection agent in Jamshedpur

By

Published : Dec 20, 2022, 6:23 PM IST

रामकुमार वर्मा, थाना प्रभारी परसुडीह

जमशेदपुर:परसुडीह थाना क्षेत्र में मत्स्य विभाग के सामने मुख्य सड़क पर हथियार के बल पर दो अपराधियों ने फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट से 4 लाख 80 हजार लूट लिए. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से युवकों की पहचान की जा रही है. अपराधियों ने बिना नंबर प्लेट की बाइक से वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:दुमका: बंधन बैंक कर्मी से लूट का मामला, जांच में पुलिस ने सड़क लुटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार


क्या है पूरा मामला:बर्मामाइंस क्षेत्र के रहने वाले फिनो बैंक के एजेंट हरीश मुखी अपनी स्कूटी से सुंदर नगर से कलेक्शन कर जुगसलाई की ओर जा रहे थे. इसी दौरान करनडीह चौक से आगे मत्स्य विभाग के पास बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एजेंट हरीश मुखी को हथियार के बल पर रोक लिया. इसके बाद उन्होंने स्कूटी की डिक्की में रखे 4 लाख 80 हज़ार रुपये लूट लिए और फरार हो गए.


लूट के बाग हरीश मुखी ने परसुडीह पुलिस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए फिनो बैंक के संचालनकर्ता पंकज सिंह ने बताया कि उनके कर्मचारी हरीश मुखी ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले में शिकायत कर दी गई है.


जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि फिनो बैंक के एजेंट हरीश मुखी के बयान पर 4 लाख 80 हज़ार लूट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. युवकों की पहचान के लिए पीड़ित युवक के साथ पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details