जमशेदपुर:रिश्तों को शर्मसार करनेवाली एक घटना जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई में घटी है. जहां 22 वर्षीय बहू ने ससुर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जब मामले की जानकारी मौसी सास को दी तब मौसी सास ने कहा बहु और ससुर के बीच इतना संबंध चलता है. पीड़िता ने न्याय की गुहार के लिए न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई.
बहु पर रखता था गंदी नजर
दरअसल, उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई की रहनेवाली 22 वर्षीय युवती ने मंगलवार को न्यायालय में ससुर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी कुछ समय पूर्व शंकोसाई निवासी से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुर बहु पर गंदी नजर रखता था. युवती का आरोप है कि वह घर पर अकेली थी तभी उसका ससुर कमरे में आ गया और जबरन अश्लील हरकत करने लगा.