जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र की बेंद पंचायत में एक नबालिग के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में तीन युवकों के नाम आ रहे हैं. अब तक दो युवकों को पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
जमशेदपुर में नबालिग के साथ यौन शोषण, पुलिस हिरासत में दो लोग - Interrogation continues in Jamshedpur in case of molestation with minor
जमशेदपुर में एक नबालिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. दो युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीसरे की तलाश जारी है.
![जमशेदपुर में नबालिग के साथ यौन शोषण, पुलिस हिरासत में दो लोग Interrogation continues in Jamshedpur in case of sexual exploitation with a minor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:36-jh-eas-01-minor-girl-paknency-vis-jhc10015-25052020202519-2505f-1590418519-183.jpg)
जमशेदपुर में नबालिग के साथ यौन शोषन के मामले में हिरासत में दो लोग
घटना को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी, लेकिन मामले का कोई नतीजा नहीं निकला. उसके बाद पुलिस हरकत में आई. दो युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीसरे युवक की तालाशी की जा रही है. इस मामले पर पुलिस ने जांच की बात कही है.
TAGGED:
नाबालिग के साथ दुष्कर्म