जमशेदपुर:निर्दलीय विधायक सरयू राय ने नगर विकास विभाग सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि मोहरदा जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द बिजली लाइन से जोड़ा जाए, ताकि बिरसानगर, बागुनहातू, बागुन नगर बारीडीह आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठीक हो सके. इसे लेकर 28 जुलाई को मुख्य सचिव के कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई थी.
पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि बीते 28 जुलाई को मुख्य सचिव के कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय हुआ था. बैठक में मोहरदा जलापूर्ति योजना से जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के बिरसानगर, बागुनहातू, बागुन नगर बारीडीह आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति में काफी अनियमितता हो गई है. जलापूर्ति का संचालन करने वाली संस्था जुस्को का कहना है कि जलापूर्ति योजना के लिए नदी से पेयजल उठाने के लिए फिलहाल झारखंड सरकार की बिजली लाइन का उपयोग होता है. अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सुचारू जलापूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इसके कारण बस्तीवासियों को दिनों-दिन कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
मोहरदा जलापूर्ति योजना की पृष्ठभूमि से सभी अवगत हैं. तत्कालीन झारखंड सरकार साल 2017 में जुस्को के साथ इस बारे में जो समझौता किया था. उसकी शर्तें सरकार के अनुकूल नहीं होने के बावजूद यह जनहित की एक उपयोगी योजना है. समझौता में प्रधान होने के कारण जल कर निर्धारण का एक पेच इस में फंसा हुआ है, जिसके शीघ्र समाधान के बारे में नगर विकास विभाग सचेत है.