जमशेदपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर मोदी आहार की कोल्हान स्तरीय टीम ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. भाजपा के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के साथ चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर में लॉकडाउन के बीच उभरे भूख संकट में पार्टी की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया.
भाजपाइयों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जरूरतमंदों तक मोदी आहार पकैट और राशन का वितरण कर रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर में डेली फीडिंग के संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों और राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर छिड़काव की मांग की है.