झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिलासपुर मंडल के कई स्टेशनों के यार्ड का किया जा रहा आधुनिकीकरण, कई ट्रेनें रद्द, कई प्रभावित

जमशेदपुर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर, लाजकुरा और बेसपहाड़ स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ ट्रेनों को रूट टर्मिनेट कर दिया गया और कुछ ट्रेनों को पैसेंजर के रूप में चलाए जाने का निर्देश दिया गया है.

टाटा नगर रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 22, 2019, 4:50 PM IST

जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी की है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर, लाजकुरा और बेलपहाड़ स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही तीसरी और चौथी लाइन को यार्ड से जोड़ने के काम को लेकर इस मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. जिसका असर टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा. इसके कारण टाटानगर-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस सहित दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को यात्रा के बाद रोक दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

रद्द होने वाली ट्रेनें-

  • ट्रेन संख्या 22886 टाटा नगर लोकमान्य तिलक अंतोदय एक्सप्रेस का परिचालन 28 नवंबर,1 दिसंबर, 5 दिसंबर, 8 दिसंबर ,12 दिसंबर और 15 दिसंबर को टाटानगर से रद्द कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 22885 लोकमान्य तिलक-टाटा नगर अंतोदय एक्सप्रेस को लोकमान्य तिलक से 26 नवंबर, 30 नवंबर, 3 दिसंबर, 7 दिसंबर,10 दिसंबर, 14 दिसंबर और 17 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 12767 नांदेड़ संतरागाछी सुपरफास्ट का परिचालन 2 दिसंबर, 9 दिसंबर और 16 दिसंबर को नांदेड़ से रद्द कर दिया गया है.
  • वहीं, गाड़ी संख्या 12766 संतरागाछी-नांदेड़ सुपरफास्ट का परिचालन 4 दिसंबर, 11 दिसंबर और 18 दिसंबर को सतरागाछी से रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-फिल्मी स्टाइल में गंगा में कूदा अपराधी, पुलिस ने बंदूक तान कहा- बाहर आजा वरना मार देंगे गोली

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें-

  • ट्रेन संख्या 58111 टाटा इतवारी पैसेंजर का परिचालन 27 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन तक होगा. जबकि यही ट्रेन टाटानगर ट्रेन संख्या 58112 बनकर वापस आएगी.
  • ट्रेन संख्या 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर का परिचालन इतवारी स्टेशन से झाड़सुगुड़ा स्टेशन के बीच 25 नवंबर से 18 दिसंबर तक रहेगा, जबकि 58111 टाटा इतवारी को झारसूगूड़ा और इतवारी के बीच रद्द की जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 58113 टाटा बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन टाटानगर से 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक झाड़सुगुड़ा स्टेशन तक होगा. यहीं से वापस यह ट्रेन 58112 बनकर टाटानगर जाएगी. ये ट्रेन झाड़सुगुड़ा और बिलासपुर के बीच दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.

पैसेंजर बन कर चलेगी हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-

  • ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा और रायगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलेगी.
  • वहीं, ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा- मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 16 दिसंबर को हावड़ा से डेढ़ घंटा रिशिड्यूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details