झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटरी पर दौड़ा देश का पहला 'इलेक्ट्रिक इंजन', देखने के लिए बच्चों की उमड़ी भीड़ - जमशेदपुर में विश्वकर्मा पूजा

जमशेदपुर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर देश के पहले इलेक्ट्रिकल इंजन का मॉडल बनाकर पटरी पर दौड़ाया गया. इस मॉडल को देखने के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

इलेक्ट्रिकल इंजन का मॉडल

By

Published : Sep 18, 2019, 5:23 PM IST

जमशेदपुरःलौहनगरी में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में विश्वकर्मा पूजा के दौरान देश के पहले इलेक्ट्रिक इंजन का मॉडल बनाकर पटरी पर दौड़ाया गया, जिसे देखने के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या, 6 लोगों को उम्रकैद

पहली इलेक्ट्रिक इंजन के जानकारी देने के लिए बनाया गया मॉडल

इस मौके पर इलेक्ट्रिक लोको सेड के सीनियर टेक्नीशियन ने बताया कि मॉडल के जरिए आज की पीढ़ी को बताने का प्रयास किया गया है कि देश का पहला इलेक्ट्रिक इंजन का नाम क्या था और वह कैसा था. लोको सेड के सीनियर टेक्नीशियन ए नायक ने बताया कि देश का पहला इलेक्ट्रिक इंजन 1959 में फ्रांस से लाया गया था, जिसका मॉडल बनाकर पटरी पर चलाया गया है. उन्होंने बताया कि इंजन का नाम जगजीवन था जिसे चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत डांगवापोसी से राजखरसांवा के बीच 120 किलोमीटर तक चलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details