जमशेदपुर: चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में चयनित मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में किताबी नियमों के अलावा प्रैक्टिकल जानकारियां भी दी गई हैं. ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें.
जमशेदपुर में चयनित मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण लोकसभा चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर बिष्टुपर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने वाले 186 मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण के दौरान कई अहम जानकारी दी गई है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला के निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे.
बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा में कुल 1885 बूथ है, जिनके लिए 186 मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर ढ़ंग से चुनाव को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वोटिंग के दौरान evm मशीन में तकनीकी खराबी होने पर तत्काल उसे बदलने और विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया गया.
वहीं, लोकसभा के निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मजिस्ट्रेट को यह बताया गया कि बूथ पर बुनियादी सुविधाएं कैसे पूरी करें, जिससे चुनाव में कोई बाधा उत्पन्न न हो. साथ ही साथ रूट चार्ट के अलावा पोलिंग पार्टी को सकुशल पहुंचाने का परीक्षण भी दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि सभी बूथ पर evm मशीन के साथ वीवी पैट मशीन भी रहेगा, जिसमें मतदाता बटन दबाने के बाद डिस्प्ले में वोट का चुनाव चिह्न 7 सेकेंड तक देख सकेंगे.