झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गलत कार्य को बढ़ावा दे रहे हैंः सरयू राय - जमशेदपुर न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मामले में विधायक सरयू राय ने कहा है कि मामले की ईमानदारी से जांच होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो स्वास्थ्य मंत्री के गलत कार्यों को प्रश्रय देते हैं.

mla saryu ray statement on minister banna gupta video in jamshedpur
mla saryu ray

By

Published : Apr 25, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 9:58 AM IST

सरयू राय, विधायक

जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गई है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सांसद निशिकांत दुबे ने ही अपने ट्वीट पर इस वीडियो को डालकर झारखंड की राजनीति को गरमा दिया है. उधर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी इस मामले को लेकर लगातार सोशल मीडिया में अपनी बातों को रख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बन्ना के वायरल वीडियो पर झारखंड की राजनीति में खलबली, जानिए कौन कर रहा बचाव, कौन है आक्रामक

मुख्यमंत्री से नहीं करेंगे शिकायतःवहीं उन्होंने जमशेदपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बन्ना गुप्ता को प्रश्रय देने का आरोप लगाया है. सरयू राय ने कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो को लेकर भी मुख्यमंत्री से इस बार कोई शिकायत नहीं करेंगे. क्योंकि इसके पहले भी उन्होंने कई शिकायतें मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधानसभा में रखी है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री को वह कुछ नहीं कहेंगे.

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने पहले मंत्री की शिकायतें के मुख्यमंत्री तक की है और उस पर कार्रवाई नहीं हुई है. इससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यों को प्रश्रय दिया जा रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा मंगलवार की शाम एक कार्यक्रम रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जरूर है. अगर वे इसको लेकर चर्चा करेंगे तो जरूर इस बारे में जानकारी दूंगा, लेकिन अपने मन से इस पर कोई चर्चा करुंगा.

ईडी को पत्र लिखूंगाःवहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि इस मामले में वे ईडी को जरूर पत्र लिखेंगे. क्योंकि यह मामला छोटा नहीं लग रहा है. यह मामला कहीं ना कहीं मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. हालांकि इस मामले को जांच करें या ना करें यह ईडी का काम है.

पूरे मामले की जांच राजकीय सीनियर आईपीएस करेंः विधायक सरयू राय ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए लिखा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच जरूर आईओ स्तर के अधिकारी करें. लेकिन इसका सुपरविजन वरीय पुलिस पदाधिकारी करें. इस दौरान उन्होंने अनिल पाल्टा और मुरारी लाल मीणा जैसे पुलिस पदाधिकारी का भी नाम सुझाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि मामला पर बाद में लीपापोती हो जाए. इसलिए सरकार किसी ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के सुपरविजन में इसकी जांच कराएं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी मामले को देखेंःवही इस मामले को लेकर विधायक सरयू राय ने कहा कि अभी हाल ही में कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि राज्य के मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा के बाद उनका बदलाव किया जा सकता है. इस बयान के कुछ ही दिन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के सभी मंत्री अच्छा कार्य कर रहे हैं तो उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से सिर्फ यही पूछा है कि क्या कांग्रेस के मंत्री यही अच्छा काम कर रहे हैं.

एसएसपी एफआईआर दर्ज कर जांच खुद करेंःविधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार को पत्र लिखकर मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चैट के मुद्दे पर स्वत:संज्ञान लेकर मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. पत्र में सरयू राय ने एसएसपी को सलाह दी है कि वीडियो चैट में मौजूद महिला से भी पूछताछ की जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए.

Last Updated : Apr 25, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details