झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: जमशेदपुर में विधि व्यवस्था को लेकर विधायक सरयू राय की बैठक, आंदोलन को लेकर रणनीति तय

जमशेदपुर में विधि व्यवस्था को लेकर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई और आगामी दिनों में वृहद आंदोलन को लेकर रणनीति तय की.

MLA Saryu Rai will agitate for falling law and order in Jamshedpur
जमशेदपुर

By

Published : Jun 22, 2023, 9:48 PM IST

जमशेदपुरः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर की गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाया नियमों की अनदेखी का आरोप

इस बैठक में विधायक सरयू राय को कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों में हुई चोरी, छिनतई, लूट, अड्डाबाजी, नशाखोरी जैसे मामले की जानकारी दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि किसी भी घटना के बारे में थाना को सुचित करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती केवल शिकायत के आधार पर खानापूर्ति कर दी जाती है. जिससे अपराध की घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. आपराधिक घटनाओं के पुनरावृत्ति के लिए थाना प्रभारी के अंगरक्षक, ड्राइवर सहित अन्य निजी कर्मियों और अपराधियों की सांठ-गांठ की बात सामने आई.

विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में पिछले कई दिन से पुलिस का रवैया कोताही भरा रहा, साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई में भी कमी देखी जा रही है. शहर में देखा गया है कि एक प्रकार का अपराध बार-बार दोहराया जा रहा है लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में तत्पर होकर काम करती नहीं दिख रही है. विधायक ने कहा कि शहर में चोरी, छिनतई, लूट, अड्डेबाजी, नशाखोरी, अवैध बालू खनन करने वाले गिरोह सक्रिय है और जब तक इसके सरगना नहीं पकड़े जाते तब तक क्राइम कंट्रोल नहीं होगा. विधायक ने कहा कि बालू की अवैध ढुलाई भुइयांडीह से बाबुडीह के नदी घाटों से हो रही है लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रही है.

जमशेदपुर में विधायक सरयू राय ने रामनवमी की घटना को याद करते हुए कहा कि प्रशासन की कार्रवाई उस घटना के समय संदेहास्पद रही. पूरे शहर में ऐसा संदेश आया कि कोई भी हिन्दू हित की बात करेगा तो उसे सुनने वाला कोई नहीं होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने मंडल क्षेत्र में हो रहे अपराध और वर्तमान में चल रहे अनैतिक कार्यों की सूची बनाइए और सभी मामलों में पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई की गई और क्या नहीं की गई, इसे लेकर जिला के एसएसपी को ज्ञापन सौंपे. इसके बावजूद कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एक बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

शहर की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर विधायक की बैठक में मुख्य रूप से भाजमो के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु, पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन के साथ साथ विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, एम चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, वंदना नामता, आकाश शाह, पुतुल सिंह, सुशील खड़का सहित अन्य उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details