झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: विधायक सरयू राय ने जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, जेएनएसी और जुस्को के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने का निर्देश - नालों की सफाई कराने का निर्देश

जमशेदपुर में बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों की समस्या से अवगत हुए. साथ ही विधायक ने जेएनएसी और जुस्को के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-June-2023/jh-eas-03-saryu-ray-barish-rc-jh10004_30062023195256_3006f_1688134976_631.jpeg
MLA Saryu Rai Visited Water Logging Affected Areas

By

Published : Jun 30, 2023, 10:31 PM IST

जमशेदपुरःशहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की रात जमकर बारिश हुई थी. इस कारण शहर के कई क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई क्षेत्रों में नाली का दूषित पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को जल जमाव की समस्या को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को के अधीन आने वाले इलाकों का भ्रमण कर स्तिथि का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने विधायक सरयू राय को समस्याओं से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: उपायुक्त विजया जाधव ने जिलेवासियों से की अपील, कहा- बरसात में बिजली पोल और तार से रहें दूर

विधायक ने इन इलाकों का लिया जायजाःविधायक सरयू राय ने नामदा बस्ती, नानक नगर, बारीडीह शक्तिनगर, मिथिला कॉलोनी, गढ़ाबासा के महुलबेड़ा चौक, बागुन नगर के कृष्णा रोड आदि क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने पाया कि गढ़ाबासा स्थित महुलबेड़ा चौक के पास नाला धंस गया है, जिसके कारण दो दुकानें और एक घर गिर गया है. वहीं बारीडीह, शक्तिनगर में भी लोगों के घरों में पानी घुस जाने की शिकायत मिली है. इस संबंध में विधायक ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से बात कर विभिन्न नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया है.

जुस्को के प्रबंध निदेशक को नालों की सफाई कराने का दिया निर्देशः विधायक सरयू राय ने गोलमुरी, नामदा बस्ती और नानक नगर क्षेत्र का भी भ्रमण किया. इस दौरान नाला में दो फीट से ज्यादा मलबा भरा देखा. विधायक ने यह देख तत्काल जुस्को के प्रबंध निदेशक को दूरभाष पर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और शीघ्र नाला की सफाई कराने की बात कही. इस पर जुस्को के प्रबंध निदेशक ने आश्वस्त किया कि शीघ्र इसका समाधान करा दिया जाएगा. भ्रमण के दौरान विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, आसीम पाठक आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details