जानकारी देते भाजमो प्रदेश अध्यक्ष जमशेदपुरः आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े दल तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के दिग्गज नेता सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सहित 7 लोकसभा क्षेत्र मे अपना प्रत्याशी खड़ा कर सकती है. इसको भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सबंधित जिलाध्यक्ष को विधायक सरयू राय ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- Jamshedpur News: विधायक सरयू राय ने एसीबी के प्रधान सचिव को लिखा पत्र, खुद पर लगे आरोपों की शीघ्र जांच कराने की मांग
शहर के बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में शनिवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए भाजमो कोर कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया. जिसमें आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में तय किया गया की भाजमो झारखंड राज्य में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव कि तैयारी प्रारंभ करेगी.
झारखंड राज्य को 7 भागों में बांटकर रांची, जमशेदपुर, देवघर, गढ़वा, चतरा, धनबाद, पाकुड़ में चुनाव की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्षों को विषेश टास्क दिया गया है. सभी कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ इन क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करेंगे. इसको लेकर ये भी तय किया गया कि आगामी बीजेएम कोर कमेटी की बैठक दिनांक 26 सितंबर को हजारीबाग और 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर धनबाद में होगी. जिसमें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार ों ने नाम और सीटों पर रायशुमारी की जाएगी. धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि आगामी चुनाव में संभावित प्रत्याशियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने की जिम्मेवारी जिला अध्यक्षों को दी गई है.
'भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड हमारा मुद्दा': धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि झारखंड राज्य का गठन जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए हुआ था पर आज प्रदेश में अधिकारी और जनप्रतिनिधि ही जल, जंगल, जमीन की लूट कर रहे हैं. राज्य के वरिष्ठ अधिकारी जमीन लूट के आरोप में जेल में बंद हैं. भ्रष्टाचार की जड़ें पिछली सरकार से जुड़ी हुई हैं. लेकिन आज पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे की पीठ सहलाने में लगी हुआ है. ऐसे हाला में भारतीय जनतंत्र मोर्चा जनता के लिए एक विकल्प के रूप में उनकी आवाज बुलंद करेगी. साथ ही पूरे राज्य में सक्रियता के साथ काम करेगी और लोगों के हक की लड़ाई लड़ेगी.
बैठक में ये लोग रहे शामिलः बीजेएम कोर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय, प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, राकेश शर्मा, महासचिव आशिष शितल मुंडा, जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, उदेय कुमार सिंह धनबाद, शिव शंकर मुंडा, शयेश पांडेय, अशोक गोयल शामिल रहे.