जमशेदपुरः स्थानीय विधायक सरयू राय ने पश्चिम सिहभूम में हुए खनन घोटाले को लेकर किताब लिख रहे हैं. इस किताब का नाम रहबर की राहजनी रखा गया है. इसे लेकर उन्होंने अपनी सोशल साइट पर इस किताब के विषय के बारे में डाला है और उसमें उन्होंने लिखा है कि इस किताब की किसी पंक्ति से किसी को आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःधनबादः बंगाल चुनाव को लेकर सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, वाहनों की हो रही सघन जांच
इस सबंध में विधायक सरयू राय ने बताया कि यह किताब लौह अयस्क खनन घोटाले पर आधारित है. 2014 से 2019 तक जो सरकार रही उस सरकार पर दायित्व था कि जिन्होंने अवैध खनन किया 2010 से 2014 तक शाह आयोग की रिपोर्ट के आधार पर अवैध रूप से खनन करने वालों से जुर्माना वसूले.