जमशेदपुर:अपने आरोपों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहने वाले जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर टाटा स्टील के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टाटा स्टील प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सरयू राय ने कहा कि कंपनी ने आश्वासन देने के बाद भी काम नहीं किया जो एक जनप्रतिनिधि का अपमान हैं. उन्होंने इस संबंध में कुछ मांग की है, जिसे लेकर वे 16 मई को धरना देंगे.
टाटा स्टील प्रबंधन पर सरयू राय का आरोप, कहा- नागरिक सुविधा प्रदान नहीं कर रही कंपनी - Jamshedpur latest News in Hindi
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील प्रबंधन पर नागिरक सुविधा प्रदान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कंपनी आश्वासन देकर काम पूरा नहीं कर रही है. इसे लेकर वे 16 मई को जमशेदपुर के डीसी ऑफिस के सामने धरना देंगे.
सरयू राय के आरोप:विधायक सरयू राय ने कहा कि टाटा प्रबंधन लीज समझौते के तहत जमशेदपुर में नागरिक सुविधा नहीं प्रदान कर रही है. सरयू राय ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि टाटा स्टील एक ओर अपने पड़ोसी क्षेत्र आदित्यपुर सहित कई जगहों में बिजली और पानी उपलब्ध करा रही है. वहीं, दूसरी ओर जमशेदपुर के बस्तियों के इलाकों में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में टाटा स्टील की नागरिक को सुविधा प्रदान करने वाली जुस्को की ओर से आए बयान के मुताबिक साल 2025 में कंपनी करीब दस हजार घरों मे पानी उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का बयान उनकी समझ से परे है. सरयू राय ने कहा कि 2024 में चुनाव है और यह 2025 में पानी की देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगता है जुस्को की ओर से इस तरह का बयान किसी से प्रेरित होकर दिया जा रहा है. सरयू राय ने कहा कि इस प्रकार के बयान से वे काफी आहत में है.
सरयू राय 16 मई को देंगे धरना: सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की कई मोहल्लों में पानी और बिजली का कनेक्शन देने के लिए टाटा स्टील एवं जुस्को के अधिकारियों के साथ उन्होंने वार्ता की है. पानी और बिजली की समस्या को लेकर क्षेत्र का भ्रमण भी किए हैं. यही नहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से इसे लेकर सर्वे भी कराया गया है लेकिन, नतीजा कुछ नहीं निकला. प्रबंधन की ओर से आश्वासन के बाद कार्य नहीं करने का मतलब जनप्रतिनिधि का अपमान होता है. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वे 16 मई को जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देंगे. उन्होंने मांग की है उपायुक्त की मध्यस्थता में जुस्को के साथ उनकी बैठक होनी चाहिए ताकि समस्या का समाधान हो सके.