झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में खेती और बागवानी कर रहे विधायक, कहा- नई पीढ़ी को कृषि से भी जुड़ना चाहिए - mla sanjeev sardar is farming in village

लॉकडाउन में विधायक संजीव सरदार खेती के काम में जुटे हैं. वे अपने बच्चों को भी खेती के गुर सीखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नई पीढ़ियों को कृषि से जुड़ना चाहिए. इसके लिए जागरुक होने की जरूरत है.

mla sanjeev sardar is farming in village
खेती कर रहे विधायक संजीव सरदार

By

Published : May 18, 2021, 3:39 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार इन दिनों अपने गांव में खेती कर रहे हैं. मंगलवार को विधायक अपने गांव उदाल स्थित खेत में हल चलाते दिखे. इस दौरान उनके बेटे अमीर सरदार, प्रवीर सरदार और उनके भतीजे हर्ष सरदार भी उनके साथ खेत में हल चलाने में मदद कर रहे थे.

बच्चों को भी खेती के गुर सीखा रहे विधायक संजीव सरदार.

यह भी पढ़ें:MoTA और माइक्रोसॉफ्ट के बीच करार, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले-छात्रों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाने में मिलेगी मदद

बच्चों को सीखा रहे खेती

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया है. कई पाबंदियां लगाई गई है. ऐसे में जनप्रतिनिधि घर में रहकर क्षेत्र की जनता की समस्या से अवगत हो रहे हैं. विधायक संजीव सरदार भी घर से ही लोगों का हालचाल ले रहे हैं. इसके अलावा दिन भर खेती और बागवानी के काम में भी जुटे हैं. बच्चों को भी खेती के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

विधायक ने बताया कि उनके दादा और पिता किसान हैं और आज भी वे कृषि से जुड़े हैं. उनके घर में आज भी खेती के लिए बैल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों से मिलना जुलना कम हो गया है. ऐसे में अपने खेत में हल चलाने का अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है और आज हमें खेती पर ध्यान देने की जरूरत है. नई पीढ़ी को कृषि से जुड़ना होगा और लोगों को खेती के लिए जागरुक होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details