झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने गरीबों को खिलाया खाना, घर-घर बांटे आहार - bahragoda mla sameer mahanti

लॉकडाउन की घोषणा की बाद विधायक गरीब लोगों पर समस्या का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में विधायक समीर महंती जिले में अलग-अलग स्थानों पर खिचड़ी का वितरण कर रहे. इस दौरान विधायक झामुमो कार्यकर्ताओं ने भोजन सामग्री की पैकेट बनकर बेसहारा लोगों के बीच वितरण किया.

MLA Sameer Mahanti
बहरागोड़ा विधायक समीर महंती

By

Published : Apr 19, 2020, 4:18 PM IST

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इससे गरीब मजदूर और असहाय लोगों को अपने लिए भोजन की व्यवस्था करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए समीर महंती ने विधानसभा क्षेत्र के गरीब लोगों की सहायता के लिए जनता आहार की बना रहे हैं इस विधानसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों की सूची बनाकर डोर टू डोर जाकर उन्हें भोजन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

विधायक समीर महंती रोज दोपहर अलग-अलग स्थानों पर खिचड़ी का वितरण कर रहे हैं. मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि हर पैकेट में 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 500 ग्राम दाल, 250 ग्राम सरसों तेल, मुढ़ी पैकेट 1, साबुन 2 और एक मास्क दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में वे अपने विस क्षेत्र के लोगों के साथ हैं. इस घड़ी में उनका प्रयास है की विस क्षेत्र में कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे. इसके तहत वे अपने स्तर पर हर पंचायत में गरीब परिवार को चिन्हित कर भोजन सामग्री का पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावाॉ उन्होंने बाहर फंसे मजदूरों को भी बैंकिंग के माध्यम से रुपये भेजकर राहत पहुंचाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी

विधायक ने लोगों से अपील किया है कि ग्रामीण सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन करें, कोई भी आनावश्यक रूप से बाहर न निकले और ग्रामीण सोशल डिस्टेंस बनाये रखें. तभी हम सब कोरोना वायरस को विस क्षेत्र में फैलने से रोक पाऐंगे. मौके पर गौतम दास, विशाल बारिक, राजा बारिक, बुलबुल मंडल, झंटु भोल, राज मिश्रा, मोहित लोधा, मनोज जाना, राकेश महंती समेत अन्य कार्यकर्ता कई टोलियों में बंटकर ग्रामीण के बीच पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details