झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 'वीर शहीद पोटो हो' खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू, विधायक रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास

पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में स्थानीय विधायक रामदास सोरेन ने मनरेगा के तहत आदिवासी छात्रावास में वीर 'शहीद पोटो हो' खेल मैदान के निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया.

वीर शहीद फोटो हो खेल मैदान
आदिवासी छात्रावास में वीर शहीद फोटो हो खेल मैदान का निर्माण.

By

Published : Jul 1, 2020, 3:37 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में स्थानीय विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को मनरेगा के तहत आदिवासी छात्रावास में वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के निर्माण का शिलान्यास किया. विधायक ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तीन योजनाएं चला रही हैं. नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि, वीर शहीद पोटो हो और बिरसा हरित ग्राम योजना राज्य सरकार प्रत्येक प्रखंड में संचालित कर रही है.

11 पोटो हो खेल मैदान का निर्माण जारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत 11 पोटो हो खेल मैदान का निर्माण जारी है और बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 69.34 एकड़ की जमीन पर मिश्रित आम बागवानी योजना से कुल 74 लाभुकों को आच्छादित किया गया है. नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत 1423 एकड़ की जमीन पर कुल 717 लाभुकों को रोजगार मुहैया कराया गया है. कुल 5270 प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़:विधायक ने श्रमिकों को बांटे वस्त्र, कहा-कोरोना से सतर्क रहें

प्रवासी मजदूरों और अन्य ग्रामीणों को रोजगार
मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्रखंड विकास पदाधिकारी से अपील की कि यदि उनके पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं को संचालित कराने का कोई विकल्प है तो इस संदर्भ में सूचित किया जाए, ताकि प्रवासी मजदूरों और अन्य ग्रामीणों को रोजगार देकर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ किया जा सके. इस अवसर पर अंचलाधिकारी रिंकू कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार, बीपीओ राजेश श्रीवास्तव, कनीय अभियंता सहित अन्य प्रखंड कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details