जमशेदपुर: जिले के औराई थाना क्षेत्र में खरकाई नदी किनारे बाढ़ से प्रभावित बस्ती का विधायक मंगल कालिंदी ने दौरा किया है. इस दौरान उनके साथ फ्लाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव मौजूद रहे. विधायक की पहल पर बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया.
जमशेदपुरः बाढ़ पीड़ितों को राहत का मरहम, विधायक मंगल कालिंदी ने बांटी खिचड़ी - Yas cyclone
जमशेदपुर के खरकई नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित बस्ती का विधायक मंगल कालिंदी ने दौरा किया. विधायक की पहल पर प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया और बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी बांटी गई.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में साफ सफाई
बाढ़ प्रभावित इलाका गरीब नवाज कॉलोनी, हबीब नगर, एम ई स्कूल रोड का निचला भाग, शिव घाट एरिया पहुंचे विधायक मंगल कालिंदी ने इन इलाकों में साफ सफाई का निर्दश दिया, जिसके बाद नगर परिषद ने प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का काम करवाया. इसके अलावा इन इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग भी कराई गई.