पूर्वी सिंहभूम/घाटशिलाः भाजपा के घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने पिछले दिनों हुए सरायकेला मॉब लिंचिग घटना पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मॉब लिंचिग का शिकार हुए तबरेज और उनके परिवार पर ही हमला बोला है.
घाटशिला के भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू सरायकेला में हुई घटना पर खुलकर सामने आ गए हैं. टुडू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि तबरेज अंसारी के परिवार का चोरी करना ही पेशा था. विधायक ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाकर विपक्ष झारखंड को बदनाम करने का काम कर रही है. लक्ष्मण टुडू ने दो टूक कहा कि वे खुद सरायकेला-खरसावां के रहने वाले हैं. जिस घर में तबरेज चोरी करने घुसा था. उस परिवार को भी वे भली-भांति जानते हैं. डेढ़ महीने पहले तबरेज की शादी पर भी विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि उसकी पत्नी नाबालिग लगती है. उन्होंने कहा कि तबरेज के परिवार का इतिहास देखा जाए तो इस तरह की घटना में उसके पिता की हत्या हुई थी. तबरेज की बात है तो वह एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. कई बार जेल भी जा चुका था. तबरेज पेशेवर अपराधी था. उन्होंने कहा कि इस तरह से अपराधी के परिवार को लेकर पार्टियां मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही हैं, जो गलत है.