जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने छठ के मद्देनजर अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के अंतर्गत स्थित विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. इन छठ घाटों में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट, इस्टप्लांट बस्ती सूर्य मंदिर छठ घाट, बर्मामाइंस शिव मंदिर छठ घाट, मकदम छठ घाट, जेम्को स्थित भगत सिंह चैक छठ घाट, रामाधीन बगान छठ घाट शामिल है. निरीक्षण में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी भी शामिल रहे.
विभिन्न छठ घाटों का दौरा
सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को इन घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपाय छठ से पहले कर लेने का निर्देश दिया. विधायक राय ने देखा कि मकदम छठ घाट में जल निकासी नहीं होने की समस्या पायी गयी. इस घाट पर नाली काफी ऊपर है, जिसके कारण जल का बहाव नाली से नहीं हो रहा है. इन छठ घाटों में से कई घाटों पर सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. विधायक सरयू राय का विशेष जोर है कि छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. इसके लिए क्षेत्र में सड़क किनारे कचरे का अंबार लगा है. उसे जेसीबी से उठावाने का निर्देश दिया.
चलाया जाएगा विशेष अभियान