झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः विधायक ने किया दाल भात केंद्र का शुभारंभ, बोले-गरीबों को मिलेंगी सभी सुविधाएं - विधायक ने दाल भात केंद्र शुरू किया

कोरोना महामारी के कारण गरीबों वर्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. जमशेदपुर के पोटका प्रखंड में गरीबों की मदद की दिशा में दाल भात केंद्र का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने किया.

दाल भात केंद्र का शुभारंभ
दाल भात केंद्र का शुभारंभ

By

Published : May 15, 2020, 3:26 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉक डाउन में सरकार द्वारा आम जनता की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पोटका प्रखंड में दाल भात केंद्र के उद्घाटन के मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है.

लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इसी को लेकर दाल भात केंद्र का उद्घाटन किया गया है. कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने हेतु किये गए लॉकडाउन के कारण गरीबो का रोजगार बुरी तरह बाधित हुआ है.

ऐसे में क्षेत्र में गरीबो को भूखा न रहना पड़े इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार द्वारा राशन कार्डधारकों को अतिरिक्त अनाज दिया जा रहा है.

साथ ही दर्जनों गांवों में दीदी किचन के माध्यम से गरीबों के बीच खाना परोसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोटका प्रखंड के मुख्य चौक में 5 दाल भात केंद्र का उद्घाटन हुआ है .

इस केंद्र में प्रतिदिन 200 लोगों को भात दाल एवं सब्जी स्वयं सहायता समूह के दीदियों द्वारा जिला प्रशासन की देख-रेख में खिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है. किसी प्रकार की भी समस्या पर ग्रामीण उनसे संपर्क करें, समस्या का हरसंभव समाधान का प्रयास होगा.

गौरतलब है कि पोटका के विधायक की अनुशंसा पर झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पोटका के कोवाली, देवली चौक, कालिकापुर, नरवा मार्केट एवं आसनबनी में निशुल्क विशेष दाल भात केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.

इस अवसर पर पोटका प्रखंड विकास अधिकारी कपिल कुमार, जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details