जमशेदपुर: जमशेदपुर के पोटका विधान सभा क्षेत्र स्थित तेतला पंचायत भवन में विधायक संजीव सरदार ने चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक की है. बैठक में मुख्य रूप से तेतला के कार्यकारी समिति प्रधान दीपांतरी सरदार, बीडीओ दिलीप कुमार महतो, सीओ इम्तियाज अहमद, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा मौजूद रहे. बैठक में विधायक ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पूर्वी सिंहभूम जिले में रहने संभावना है जिसको लेकर प्रशासन के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि सतर्क हैं. विधायक ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
विधायक ने आम जनता से अपील की है कि आंधी-बारिश के दौरान घरों में रहें और ऊंची दीवारों के पास नहीं जायें. उन्होंने कहा कि जिनका घर कमजोर है वह किसी सरकारी भवन में शिफ्ट हो जाएं. विधायक को पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि पोटका प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम के साथ-साथ तेंतला पंचायत भवन में शेल्टर हाउस बनाया गया है. साथ ही प्रखंड के 13 पंचायत भवन में राहत केंद्र स्थापित की गई है जहां नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ऐसे जगहों पर सभी चीजों की सुविधा है.
यह भी पढ़ें:यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी
आपात स्थिति की सूचना देने के लिए कॉन्टैक्ट नंबर-