जमशेदपुरः घाटशिला /पूर्वी सिंहभूम कृषि विभाग ने चाकुलिया लैम्पस में धान बीज का वितरण किया. इस कार्यक्रम में विधायक बहरागोड़ा समीर कुमार मांहती की उपस्थिति में किसानों को बीज वितरण का शुभांरभ किया गया.
सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के जरिए संचालित बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लैम्पस के माध्यम से बीज वितरण करना है. इसके लिए में जिले के चार लैम्पस आसनबनी, पटमदा, घाटशिला एवं चाकुलिया लैम्पस के कुल 470 क्विंटल धान बीज हेतु राष्ट्रीय बीज निगम नई दिल्ली को ड्राफ्ट जमा किया गया है.
अन्य लैम्पसों को भी यथाशीघ्र धान बीज उठाव हेतु ड्राफ्ट जमा करने का निदेश दिया गया है. चाकुलिया लैम्पस को 100 क्विंटल स्वर्ण धान बीज प्रभेद डज्न्.7029 प्राप्त हुआ है.
18.50 रू प्रति किलोग्राम की दर से यह बीज लैम्पस में उपलब्ध है. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा के प्रसार कर्मी किसानों को सूचित कर रहे हैं.