झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि बिल एक काला कानून, जमीन मामले में 14 अक्टूबर को सभी सीओ ऑफिस के सामने होगा प्रदर्शन: बंधु तिर्की

मांडर के विधायक बंधु तिर्की जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना. उन्होंने कृषि बिल का विरोध करते हुए बिल को काला कानून बताया, साथ ही उन्होंने अंचलाधिकारियों के रवैये के खिलाफ 14 अक्टूबर को सभी अंचल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया.

mla-bandhu-tirkey-told-agriculture-bill-as-black-law-in-jamshedpur
बंधु तिर्की का स्वागत

By

Published : Sep 27, 2020, 4:52 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान विधायक ने कहा है कि केंद्र सरकार के कृषि बिल का हम विरोध करते हैं. यह किसानों के लिए काला कानून है. विधायक ने कहा है कि अंचलाधिकारियों के रवैये के खिलाफ 14 अक्टूबर को सभी अंचल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

जानकारी देते बंधु तिर्की
बंधु तिर्की ने कहा कि कृषि बिल से किसानों की स्थिति और दयनीय हो जाएगी. यह कानून पूरी तरह काला कानून है. वहीं उन्होंने झारखंड में जमीन संबंधित लंबित मामलों पर कहा कि अंचलाधिकारियों के कारण समस्या बनी हुई है. जिसके खिलाफ 14 अक्टूबर को राज्य के सभी अंचल कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंचल स्तर पर हो रहे परेशानियों से किसान से लेकर आम जनता भी परेशान है. जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है. ऐसे में राज्य में अंचलाधिकारी से लेकर कर्मचारी और सीआई के खिलाफ बड़े उलगुलान की आवश्यकता है.

इसे भी पढे़ं:- भाजपा से नहीं बनी बात तो दुमका उपचुनाव में जदयू उतारेगी प्रत्याशी: सालखन मुर्मू

वहीं पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में अभी भी काफी काम होना बाकी है. झारखंड में होने वाले उपचुनाव को लेकर बंधु तिर्की ने दुमका और बेरमो दोनों सीट पर जेएमएम और कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही सीट कांग्रेस और जेएमएम की पारंपरिक सीट है, वहां से कोई नहीं हरा सकता. बंधु तिर्की ने जेवीएम छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details