जमशेदपुर: कोरोना महामारी में डॉक्टर और पुलिसकर्मी 24 घंटे अपने ड्यूटी में तैनात हैं. इसे लेकर जमशेदपुर की सामाजिक संस्था 'मित्र' की युवा टीम सड़क पर ड्यूटी पर तैनात इन पुलिसकर्मियों को रिफ्रेशमेंट देकर सैल्यूट कर रहे हैं.
खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण
लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद है. डॉक्टरों की टीम संक्रमितों को बचाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है. इन पुलिसकर्मियों को शहर की सामाजिक संस्था 'मित्र' की युवा टीम ने रिफ्रेशमेंट देकर सैल्यूट किया है, साथ ही उनके बीच खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण भी किया. मित्र संस्था के सदस्य देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में डॉक्टर और पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है. वो 24 घंटे ड्यूटी पर हैं. इसलिए पुलिसकर्मियों को रिफ्रेशमेंट देकर उन्हें अहसास कराया जा रहा है कि समाज उनके साथ है. वो खुद को इस संकट के दौर में अकेला ना समझे.