झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिथिला सांस्कृतिक परिषद का 2020 का कैलेंडर जारी, 29 सालों से निकाला जा रहा कैलेंडर - , मिथिला कैलेंडर 2020

साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने अपने 2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद लल्लन चौधरी ने कहा कि पिछले 29 सालों से ये कैलेंडर मिथिला समाज के लोगों के लिए निकाला जा रहा है. इसमें पूरे पूजा-पाठ व्रत त्यौहार की जानकारी रहती है

Mithila Cultural Council
मिथिला सांस्कृतिक परिषद

By

Published : Dec 9, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:28 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने अपने 2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया. शहर के गोलमुरी स्थित विद्यापति भवन में आयोजित सादे समारोह में यातायात पुलिस ट्रेनिंग के प्रिंसिपल के एन मिश्रा ने इस कैलेंडर का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने परिषद की सराहना करते हुए कहा कि मिथिला सभ्यता और संस्कृति बचाने के लिए ये कार्य सराहनीय है.

देखें पूरी खबर

केएन मिश्रा ने कहा कि जब कभी भी परिषद के किसी भी कार्यक्रम में आता हूं तो ऐसा महसूस होता है कि अपने गांव आ गया हूं. वहीं, डॉ अशोक अविचल ने कहा कि परिषद, विगत 29 सालों से कैलेंडर निकाल रहा है, जिसके लिए ये बधाई के पात्र हैं. वहीं, अध्यक्ष लक्ष्मण ने विद्यापति कैलेंडर के इतिहास पर प्रकाश डाला और आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रागिनी सिंह के समर्थन में की जनसभा, कहा- बीजेपी जो कहती है, वो करती है

कैलेंडर के संबंध में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव ललन चौधरी ने बताया कि जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्रों में काफी संख्या में मिथिला के लोग रहते हैं और यह कैलेंडर उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस कैलेंडर में पूरे पूजा-पाठ व्रत त्यौहार की जानकारी रहती है. उन्होंने कहा कि केपेज वाला इस कैलेंडर को जमशेदपुर के अलावा देश के अन्य हिस्सों में मैथिल समाज के बीच मुफ्त बांटा जाता है.

Last Updated : Dec 9, 2019, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details