जमशेदपुर:जिला के मानगो थाना क्षेत्र में शादी की नीयत से एक नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मानगो थाना प्रभारी ने बताया है कि लड़की का मेडिकल जांच कराया गया है. सोमवार को 164 के तहत नाबालिग का बयान दर्ज करवाया जाएगा.
जमशेदपुर: शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा जेल - जमशेदपुर क्राइम न्यूज
जमशेदपुर में शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस करते हुए पकड़ा है. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.
नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने मानगो क्षेत्र के कुमरूम बस्ती में रहने वाला कृष्णा कुमार के खिलाफ मानगो थाना में मामला दर्ज किया था. इधर अनुसंधान के दौरान सूचना मिलने पर मानगो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा कुमार को बस्ती के एक घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके घर से अपहृत नाबालिक को भी बरामद किया है. पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है, जबकि कृष्णा कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-खूंटीः लोहे की शीट से लदा ट्रक पलटा, आग लगने से चालक की मौत
मोबाइल नंबर से लोकेशन किया गया ट्रेस
मामले में मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि नाबालिग शुक्रवार को दोपहर 2 बजे घर से गायब हो गई थी. उसके बाद परिजनों ने कृष्णा कुमार नामक युवक पर शक जताते हुए मामला दर्ज कराया था. मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस को कृष्णा का लोकेशन मिला, जिसके बाद छापामारी कर कृष्णा कुमार गिरफ्तार किया गया और नाबालिग को थाना लाया गया और मेडिकल जांच कराया गया है. उन्होंने बताया है कि के युवक को जेल भेज दिया गया है. सोमवार को नाबालिग का बयान दर्ज करवाया जाएगा.