झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट भविष्य का बजट, हर तबके को मिलेगा लाभः सरयू राय - झारखंड न्यूज

शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया. बजट पर आम लोगों के साथ नेताओं ने भी अपने-अपने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बजट के कई बातों को स्वीकारा गया है तो वहीं कई बातों को नकारा भी है. इसी कड़ी में मंत्री सरयू राय ने बजट पर अपने विचार ईटीवी भारत के साथ साझा किए हैं.

मंत्री सरयू राय

By

Published : Jul 6, 2019, 12:50 PM IST

जमशेदपुरः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री ने पेश कर दिया है. जहां एक ओर विपक्ष को बजट में कुछ खास नजर नहीं आ रहा. वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने इसे भविष्य का बजट बताया है. मंत्री सरयू राय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने बजट को सबका साथ सबका विकास वाला बजट बताया है.

देखें पूरी खबर
मंत्री सरयू राय ने आम बजट को भविष्य का बजट बताते हुए कहा कि इससे गरीबों और मध्यम वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा. भारत को दुनिया के विकसित देशों के टॉप- 5 की गिनती में ऊपर लाना है. उन्होंने बजट को भारतीय इकोनॉमी को 3 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने के ओर सार्थक कदम बताया. उन्होंने कहा कि आज लोग सुविधाओं में कटौती होने पर दुखी है लेकिन यह बजट इसलिए जरूरी है कि सभी क्षेत्रों में निवेश की संभावना बढ़ने के साथ-साथ रोजगार भी बढें. जिससे हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार आए.

ये भी पढ़ें-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट-2019, पढ़ें पूरा विवरण

उन्होंने कहा कि सरकार का इस प्रकार का बजट आगे भारत के लिए बनाया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह बजट भविष्य में एक सुंदर भारत बनाने के लिए पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details