जमशेदपुर: जिले के एक निजी स्कूल के प्राइज नाइट में झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में अच्छे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों में गुणवत्ता की भी जरूरत है.
जमशेदपुर के साकची राजेन्द्र विद्यालय ऑडिटोरियम में एक निजी स्कूल के प्राइज नाइट में स्कूल के विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने सम्मानित किया है. मौके पर मंत्री सरयू राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है. इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम का सरयू राय ने आनंद भी लिया.