झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छात्रों के साथ शिक्षकों में गुणवत्ता बनाये रखने की जरूरत: सरयू राय - जमशेदपुर न्यूज

साकची राजेन्द्र विद्यालय ऑडिटोरियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री सरयू राय ने सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया.

साकची राजेन्द्र विद्यालय ऑडिटोरियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन

By

Published : Jul 13, 2019, 12:06 AM IST

जमशेदपुर: जिले के एक निजी स्कूल के प्राइज नाइट में झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में अच्छे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों में गुणवत्ता की भी जरूरत है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर के साकची राजेन्द्र विद्यालय ऑडिटोरियम में एक निजी स्कूल के प्राइज नाइट में स्कूल के विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने सम्मानित किया है. मौके पर मंत्री सरयू राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है. इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम का सरयू राय ने आनंद भी लिया.

ये भी पढ़े-IMA के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात, डॉ. एसके कुडू पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

मंत्री सरयू राय ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी चुनौतियां है. हर दिन नया आविष्कार हो रहा है. स्कूलों ने भी काफी बदलाव किए है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह स्कूल एक बेहतर छात्र को तैयार करते है, ठीक उसी तरह शिक्षकों में भी गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details