झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल का किया दौरा, अस्पताल की स्थिति को लेकर जताया अफसोस - मैन पावर

एमजीएम अस्पताल का दौरा करने पहुंचे मंत्री सरयू राय. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और मैन पावर कमी पर चिंता जताई. उनका यह भी मानना है कि अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है.

एमजीएम अस्पताल का दौरा करने पहुंचे मंत्री सरयू राय

By

Published : Jul 27, 2019, 10:15 PM IST

जमशेदपुर: एक बार फिर मंत्री सरयू राय एमजीएम अस्पताल पहुचे. इस दौरान उन्होंने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मैन पावर की कमी पर चिंता जताई. निरीक्षण के बाद एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और अन्य डाक्टरों से भी मुलाकात की है. सरयू राय ने अस्पताल से ही स्वस्थ सचिव से फोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान सरयू राय ने स्वास्थ्य सचिव को अस्पताल के जरूरी चीजों को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी है.

एमजीएम अस्पताल का दौरा करने पहुंचे मंत्री सरयू राय


मंत्री सरयू राय कहाना है कि एमजीएम अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, पहले उसे दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कम संसाधनों में मरीजों का इलाज किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि कि वे जल्द ही जिले के उपायुक्त से मिल मिलकर बातचीत करेंगे.


उन्होंने आगे कहा कि1 माह में एक बार कम से कम जरूर एमजीएम अस्पताल का दौरा करें, ताकि एमजीएम अस्पताल की स्थिति ठीक हो सके. उन्होंने कहा कि नए डॉक्टरों की बहाली हुई है, लेकिन 33 डॉक्टरों में मात्र 4 डॉक्टरों ने ही अपना योगदान दिया है यह चिंता का विषय है.


बता दें कि मंत्री सरयू राय लगातार एमजीएम अस्पताल में सुधार के लिए दौरा करते रहे हैं. उनके दौरे से अस्पताल कि कई व्यवस्था ठीक भी हुई है, लेकिन कई समस्या आज भी मुंह बाए खड़ी हैं, जिससे खुद मंत्री भी परेशान हैं. मंत्री का दौरा कितना सफल होता है यह आने वाला समय में ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details