जमशेदपुर: एक बार फिर मंत्री सरयू राय एमजीएम अस्पताल पहुचे. इस दौरान उन्होंने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मैन पावर की कमी पर चिंता जताई. निरीक्षण के बाद एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और अन्य डाक्टरों से भी मुलाकात की है. सरयू राय ने अस्पताल से ही स्वस्थ सचिव से फोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान सरयू राय ने स्वास्थ्य सचिव को अस्पताल के जरूरी चीजों को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी है.
मंत्री सरयू राय कहाना है कि एमजीएम अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, पहले उसे दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कम संसाधनों में मरीजों का इलाज किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि कि वे जल्द ही जिले के उपायुक्त से मिल मिलकर बातचीत करेंगे.