जमशेदपुर:झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर के उपायुक्त, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के साथ बैठक की. जिसमें क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.
मंत्री सरयू राय ने बैठक में दोनों नगर निकायों के काम की समीक्षा की. मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक होने के नाते दोनों निकाय के द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा ली, ताकि आम जनसुविधाओं में कोई कमी नहीं दिखाई पड़े. दोनों नगर निकाय सड़क, नाली, सफाई, लाइट आदि सहित जनहित के कई महत्वपूर्ण काम करती है.
ये भी देखें- हजारीबाग: चलती गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
उन्होंने बताया कि अभी बरसात है और दुर्गा पूजा भी है. ऐसे में लोगों से शिकायतें मिल रही हैं कि बरसात के कारण कई स्थलों पर जल का जमाव हो गया है. जिसके कारण डेंगू और मच्छरों के प्रकोप का खतरा बढ़ जाता है. पूजा के पहले रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था हो इसके भी निर्देश उन्होंने दोनों नगर निकाय को दी है.
पानी का जमाव सोनारी और कदमा में हो जाता है. जिसके लिए तकनीकी पदाधिकारियों की एक टीम बने और इसका सर्वेक्षण कर रास्ता निकाले. मंत्री ने यह भी बताया कि लोगों से शिकायत मिल रही है कि विगत दिनों में नगर निकाय ने सड़क, नाली सहित अन्य कामों के लिए टेंडर निकाली थी और काम का आवंटन भी हो गया है. इनमें से कुछ निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं. मंत्री ने कहा, उन्हें लोगों से जो भी शिकायत मिलती है. उसे स्थानीय विधायक होने के नाते उपायुक्त और दोनों नगर निकाय के समक्ष बता देते है.