जमशेदपुर: झारखंड चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसै-वैसे छोटी-मोटी बातों को लेकर नेताओं के बीच दरार नजर आने लगा है. बीजेपी में भी विवाद को लेकर मामला सामने आया है. दरअसल, भाजपा प्रदेश कमेटी ने चुनावी जनसंपर्क अभियान के लिए 'घर-घर रघुवर' का नारा दिया है, जिसपर मंत्री सरयू राय ने आपत्ति जतायी थी.
क्या है विवाद
सरयू राय ने 'घर-घर रघुवर' के नारे पर अपनी आपत्ति जताते हुए पार्टी को एक नए नारे का सुझाव दिया है. उन्होंने पार्टी से 'घर-घर भाजपा, घर-घर कमल, बाद में मैं, पहले दल' के नारे के चयन का सुझाव दिया है. इसे लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा से बात भी की है. हालांकि पार्टी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं, लेकिन रविवार को मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र बिष्टुपुर मंडल के प्रवास कार्यक्रम में 'घर-घर रघुवर' के नारे वाले बैनर की जगह 'घर-घर भाजपा, घर घर कमल, बाद में मैं, पहले दल' के नारे वाले बैनर लगा लिया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हावी है कि मंत्री सरयू राय और मुख्यमंत्री रघुवर दास के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें- विपक्ष महागठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा तो बीजेपी को होगा फायदा: सरयू राय