झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः मंत्री सरयू राय ने 18 छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - छठ पूजा 2019

जमशेदपुर में मंत्री सरयू राय पिछले 2 दिनों से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने स्वर्णरेखा नदी के साथ अवतक कुल 18 घाटों का जायजा लिया है. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

छठ घाट का मंत्री सरयू राय ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 30, 2019, 11:40 PM IST

जमशेदपुरः महापर्व छठ पूजा को लेकर मंत्री सह विधायक सरयू राय ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें - महापर्व छठः सांसद संजय सेठ ने घाटों का किया निरीक्षण, 24 घंटे के अंदर सफाई का दिया अल्टीमेटम

मुआयने के बीच उन्होंने घाटों में बढ़े हुए पानी को सामान्य करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए चेंजिग रूम बनाए जाने का निर्देश दिया. वहीं, घाटों पर पर्याप्त रोशनी के लिए उन्होंने बिजली विभाग से भी संपर्क करने की बात कही है. मंत्री सरयू राय ने कहा कि बीते 2 दिनों से जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी समेत उन्होंने 18 घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी घाटों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसको देखते हुए पानी को कम करने का प्रयास किया जा रहा. वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेंजर जोन को चिह्नित कर स्थल पर लाल कपड़े लगाए जाएंगे. इसके साथ ही प्रत्येक घाटों में गोताखोर की व्यवस्था करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details