झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री सरयू राय ने प्याज व्यापारियों के साथ की बैठक, कहा- सरकार सब्सिडी पर मुहैया कराएगी प्याज - जमशेदपुर में सब्सिडी पर प्याज मुहैया

मंत्री सरयू राय जमशेदपुर के खासमाहल स्थित मंडी पहुंचे और प्याज के व्यापारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहे तो सरकार आम जनता के लिए सब्सिडी पर प्याज मुहैया कराएगी जो पेट्रोल पंप, सुविधा केंद्र और अन्य जगह पर उपलब्ध होगी.

मंत्री सरयू राय ने प्याज व्यापारियों के साथ की बैठक

By

Published : Sep 23, 2019, 10:31 PM IST

जमशेदपुर:प्याज की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय खासमहल स्थित मंडी पहुंचे और प्याज के व्यापारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा कि अगर यही हालात रहे तो सरकार आम जनता को सब्सिडी पर प्याज उपलब्ध कराएगी.

देखें पूरी खबर

प्याज के व्यापारियों के साथ बैठक

प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय वास्तविकता की जानकारी लेने जमशेदपुर के परसुडीह मंडी पहुंचे और प्याज के व्यापारियों के साथ बैठक कर वर्तमान हालात की जानकारी ली. बता दें कि आंध्रप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और नासिक से प्याज पूरे देशभर में बेचा जाता है, लेकिन आंध्रप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण प्याज का कारोबार केवल नासिक से ही हो रहा है. इस वजह से प्याज का भाव बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अरुण उरांव! जेपीसीसी अध्यक्ष नहीं बनने का मलाल

व्यापारियों से कम मुनाफे पर प्याज बेचने की अपील

व्यापारियों ने मंत्री सरयू राय को जानकारी दी है कि नासिक से प्याज बांग्लादेश निर्यात होता है जो इन दिनों बड़ी तादात में हो रहा है. पूरे हालात को समझते हुए मंत्री सरयू राय ने बताया कि बाजार में प्याज की कमी नहीं है. व्यापारियों से अपील की गई है कि कम मुनाफे में प्याज को बेचें, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ कम पड़े. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत सरकार के बीच व्यापारिक समझौता के आधार पर प्याज नासिक से बांग्लादेश भेजा जाता है.

भारत सरकार की वर्तमान हालात को देखते हुए इस पर नियंत्रण करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि हालात अगर यही रहा तो सरकार आम जनता के लिए सब्सिडी पर प्याज मुहैया कराएगी जो पेट्रोल पंप, सुविधा केंद्र और अन्य जगह पर उपलब्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details