झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री सरयू राय ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के दिए निर्देश - meeting

जमशेदपुर में प्रवास कार्यक्रम के तहत सोनारी और बिष्टुपुर मंडल में बैठक की गई. बैठक में मंत्री सरयू राय ने कार्यकर्ताओं से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की अपील की.

मंत्री सरयू राय ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.

By

Published : Sep 9, 2019, 1:51 AM IST

जमशेदपुर: पश्चिम विधानसभा में प्रवास कार्यक्रम के तहत सोनारी और बिष्टुपुर मंडल में बैठक की गई. संगठन द्वारा तय किए गए बतौर प्रभारी झारखंड सरकार के मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय और बिष्टुपुर मंडल में बतौर प्रभारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज सिंह ने बैठक ली.

सोनारी मंडल की बैठक चुन्नू भूमिज की अध्यक्षता में सोनारी सिटी क्लब में और बिष्टुपुर मंडल की बैठक जैन भवन में मंडल अध्यक्ष सुररंजन राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.

बैठक में मंत्री सरयू राय ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को मिले लाभ और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटने से जम्मू कश्मीर में हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब अलग झंडा नहीं होगा. वहां भी अब राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करने पर अपराध माना जाएगा.
पहले यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता था. जम्मू कश्मीर में पहले सूचना का अधिकार लागू नहीं होता था, लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आम आदमी सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी जा सकती है.

मंत्री सरयू राय ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.

मंत्री ने उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के साथ स्थानीय स्तर पर विधायक के द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने की बात कही. मंत्री सरयू राय ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं को कई जानकारियां दी. इस दौरान मंत्री सरयू ने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details