झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिलाओं ने मंत्री सरयू राय को बांधी राखी, मंत्री ने सुख-दुख में साथ देने का दिया वचन - जमशेदपुर के बिस्टुपुर

जमशेदपुर में महिलाओं ने झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय को राखी बांधी है. इस अवसर पर महिलाओं ने उनके माथे पर तिलक लगाकर, कलाई में राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी आयु की कामना की. वहीं, सैकड़ों की संख्या में आई महिलाओं से राखी बंधवाने के बाद मंत्री सरयू राय काफी खुश नजर आए.

महिलाओं ने मंत्री सरयू राय को बांधा राखी

By

Published : Aug 15, 2019, 9:08 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय अपने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में महिलाओं से राखी बंधवाकर उनके सुख-दुख में साथ देने का वचन दिया है. वहीं, रक्षाबंधन के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने भी उन्हें राखी बांधकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया.

देखें पूरी खबर

रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. इसमें बहन एक कच्चे धागे को भाई की कलाई पर बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती है और भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है. झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने भी इस पर्व में खुद को शामिल कर राखी बांधने वाली बहनों को उनके दुख-सुख में साथ देने का वचन दिया.

ये भी पढ़ें-बोकारो में JVM कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, बंद स्कूल को बांधी राखी

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं से राखी बंधवाई है. वहीं, उनको मुस्लिम महिलाओं ने भी राखी बांधकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया है. मौके पर महिलाओं ने उनके माथे पर तिलक लगाकर, कलाई में राखी बांधा और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी आयु की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details