झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नई पीढ़ी को संस्कृति और परंपरा से है जोड़नाः सरयू राय

जमशेदपुर में अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और मेधावी छात्रों को मंत्री सरयू राय ने सम्मानित किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी में पुराने संस्कार और परंपराओं को जीवित रखने के लिए सांस्कृतिक आयोजन महत्वपूर्ण है.

अग्रवाल सम्मेलन में पहुंचे मंत्री सरयू राय

By

Published : Sep 30, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:32 PM IST

जमशेदपुरः जिला के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय शामिल हुए. समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं, मौके पर समाज के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया है. मौके पर बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ के संदेश से नाटक भी प्रस्तुत किया गया.

देखें पूरी खबर

राज्य में करीब 25 लाख की आबादी रखने वाला अग्रवाल समाज का यह भव्य सम्मेलन रहा. लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजन के जरिए समाज में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. जिससे समाज में गरिमा बनी रहे. वहीं, अग्रवाल समाज का कहना है कि उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जाता है. इसके साथ ही शहर में स्कूल खोलने के लिए अग्रवाल समाज के द्वारा भूखंड की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-RU के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति, राजधानी की ट्रैफिक व्यस्था में हुआ बदलाव

वहीं, झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि राजनीतिक क्षेत्र में सबको आगे आने की जरूरत है. उन्होंने समाज के आयोजन की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे आयोजन से आगे की पीढ़ी में पुराने संस्कृति परंपराओं को जीवित रखने का मौका मिलता है. सभी समाज को ऐसे आयोजन करने की जरूरत है, जिससे समाज का विकास हो सके.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details