जमशेदपुर: बिहार सरकार के कृषि, सहकारिता और गन्ना विकास मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत उनके साथी बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर पुर्वी के विधायक सरयू राय के आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही कई राजनीतिक विषयों पर बातचीत हुई.
विधायक सरयू राय से मिलने पहुंचे बिहार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ये भी पढ़ें- सुअर को पकड़ने के लिए शिकारियों ने लगाया था जाल, फंस गया तेंदुआ
क्षेत्र भ्रमण के दौरान आयी चोट
शनिवार की सुबह को टहलने के दौरान सरयू राय के पैर के उंगलियों में मोच आ गई थी. टहलने के दौरान सेल के किरीबुरू अतिथि गृह की सड़क किनारे एक उबड़-खाबड़ जगह पर पैर मुड़ जाने के कारण दाहिने पैर की छोटी उंगली टूट गई थी. इसके बाद पांच घंटे तक किरीबुरू-मेघहातुबुरु, करमपदा की लौह अयस्क खदानों का भ्रमण करते रहने के कारण पैर का दर्द बढ़ गया था. मौके पर ही एक्स-रे कराने के बाद पता चला कि हड्डी की टूट गई है. शाम को जमशेदपुर पहुंचकर टीएमएच में प्लास्टर कराया. डॉक्टर ने 6 हफ्तों के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है. फिलहाल उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इसकी सूचना के बाद उनके यहां शुभचिंतको का आना लगा हुआ है.
विधायक सरयू राय से मिलने पहुंचे बिहार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह