जमशेदपुरः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जमशेदपुर दौरा गुरुवार को हुआ. यहां मंत्री की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मीटिंग हुई. इस दौरान मंत्री ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को समय सीमा में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी ड्यूटी नहीं अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी सभी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी कार्यकर्ता तैयार रहें.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, मुद्दों को लेकर आपस में उलझे विधायक रणधीर और इरफान
पेयजल और स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के साथ हुई मुलाकात के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल हुए. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जुगसलाई विधानसभा विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर महंती और अन्य सभी विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, उपायुक्त विजया जाधव समेत जिले के तमाम विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में सभी विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर मंत्री द्वारा जिले में क्रियान्वित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उसमें प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या नहीं हो, इसके लिए युद्धस्तर पर खराब पड़े जलमीनार एवं चापाकल की मरम्मती करायें, जहां समस्या है वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा.
इस बैठक में सभी विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर मंत्री द्वारा जिले में क्रियान्वित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उसमें प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या नहीं हो, इसके लिए युद्धस्तर पर खराब पड़े जलमीनार एवं चापाकल की मरम्मती करायें, जहां समस्या है वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा.
मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की, उन्होंने अस्पतालों की भौतिक स्थिति और उपलब्ध मैन पावर के बारे में जानकारी ली. चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने कहा कि जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में रोस्टर बनाकर डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करें. मंत्री ने बताया कि पिछले 1 साल से ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले करीब 6 हजार लोगों का राशन कार्ड रद्द किया गया है. उन्होंने निर्देशित किया कि इस मामले में जांच का दायरा और बढ़ायें, साथ ही राशन नहीं उठाने वालों के साथ साथ लाभुक की मकान की स्थिति और गाड़ियां अगर हो तो इसकी भी जांच करके उस लाभुक का राशन कार्ड रद्द किया जाए. मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि गरीबों के हक पर सक्षम व्यक्ति हकमारी नहीं करें, समीक्षा के दौरान जिले में आवास निर्माण की गति पर उन्होंने संतुष्टि जताई है.
आधार सीडिंग या अन्य वजहों से जिन लाभुकों को पेंशन नहीं मिल रहा है, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का निर्देश दिया. मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय हो, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और पेट्रोल सब्सिडी जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश मंत्री ने दिया. मंत्री ने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, यही हेमंत सरकार का लक्ष्य है. गांव के गरीबों और किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनायें संचालित हैं, आवश्यकता है कि लोगों तक सरकार की बात पहुंचे जिससे लोग योजनाओं से अवगत होकर लाभ लें.
उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वो सिर्फ ड्यूटी नहीं करें अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक के दौरान मंत्री नितेश ठाकुर ने जिले में संगठन की जानकारी ली और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कार्यकर्ता तैयार रहें.